दरभंगा । दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस का बुरा हाल है। यात्री एक दूसरे पर लदकर यात्रा करते हैं। शौचालय तक में बैठने की जगह नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी के बावजूद हर बोगी में लोग चादर का झूला बनाकर सफर करने को मजबूर हैं। लंबी दूरी की ट्रेन में ऐसी फजीहत देख बुलेट ट्रेन का सपना काफूर होने लगता है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Jagran
Source: Dainik Jagran June 14, 2019 22:07 UTC