सत्र के आखिरी दिन सरकार पर बरसी डिंपल यादव, सपा सांसद ने कहा कि,'बीजेपी राम नाम का सहारा लेकर अपनी नाव पार लगाना चाहती है' संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। ऐसे में पूरा विपक्ष केन्द्र सरकार पर हमलावर है। ऐसे में कुछ गुदगुदाने वाले पल भी आए, सदन के बाद बीजेपी को घेरते हुए जब डिंपल यादव बयान दे रही थीं, तो उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी राम नाम का सहारा लेकर...नाव लगाना चाहती है', इसमें बीच का 'पार' शब्द वो भूल गईं, उन्होंने तुरंत बगल में खड़े अपने नेताओं से पूछा और उन्होंने उस वाक्य को पूरा कर दिया, इस पर सभी मुसकुराने लगे।
Source: Navbharat Times December 19, 2025 20:54 UTC