सड़क हादसे में युवक की गई जान: गया में तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया - News Summed Up

सड़क हादसे में युवक की गई जान: गया में तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया


Hindi NewsLocalBiharYouth Dead In Road Accident In Gaya; Bihar Accident Latest Newsसड़क हादसे में युवक की गई जान: गया में तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लियागया 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकसांकेतिक तस्वीर।गया-डोभी रोड पर स्थित मस्तपुरा गांव के रहनेवाले रंजन यादव को किसी वाहन ने रौंद डाला। पुलिस ने रंजन के शव को कब्जे में ले लिया है। अचरज की बात है कि किस वाहन ने रंजन को रविवार की सुबह में कब और कैसे रौंदा। इस बात की जानकारी मस्तपुरा गांव के किसी भी लोगों को नहीं है। इस घटना से पूरे में मातम पसरा है।शव को पुलिस ने कब्जे में लियारविवार की सुबह रंजन यादव अपने घर से निकल कर गया- डोभी मार्ग की दूसरी तरफ शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच किसी वाहन ने उन्हें रौंद डाला। और वह सड़क के किनारे ही मृत पड़े। गांव वालों को सड़क किनारे खून से लथपथ लाश पर नजर पड़ी तो वह चौंक गए। लाश औंधे मुंह जमीन पर गिरी पड़ी थी। गांव वालों ने बॉडी को सीधा किया तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि मरनेवाला कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के गांव का रंजन यादव है। घटना की सूचना बोधगया पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।इनका क्या है कहनावहीं, ग्रामीणों में शोक के साथ ही घटना को लेकर आक्रोश भी है। गांववालों का कहना है कि अक्सर गया डोभी मार्ग पर किसी न किसी गांव के लोगों की जान चली जाती है। पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है। इधर पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम किस वाहन द्वारा दिया गया है। इस बात की जानकारी लोगों से ली जा रही है लेकिन सुबह का समय होने की वजह से लोग घटना के बाबत जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं। पुलिस वाहन की शिनाख्त में जुटी है।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...