सड़क पर उलझे पति-पत्नी, घंटों तक चला ड्रामा, वीडियो वायरल: जमुई में दोनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, गले में गमछा डालकर की हाथापाई - Jamui News - News Summed Up

सड़क पर उलझे पति-पत्नी, घंटों तक चला ड्रामा, वीडियो वायरल: जमुई में दोनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, गले में गमछा डालकर की हाथापाई - Jamui News


सड़क पर उलझे पति-पत्नी, घंटों तक चला ड्रामा, वीडियो वायरल:जमुई के कचहरी चौक के पास बीच सड़क पर ही पति पत्नी आपस में उलझ पड़े। एक दूसरे पर दोनों ने कई आरोप भी लगाए। मामला बढ़ता देख लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा दोनों के बीच देखने को मिला। जिसका वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रह. बता दें की पूजा की शादी तीन साल पूर्व लखीसराय के रहने वाले गोपाल पंडित के साथ हुई थी। करीब दो तक दोनों के बीच रिश्ता अच्छा रहा। जहां दोनों एक दूसरे के साथ रह भी रहे थे। दोनों के दो छोटे बच्चे भी है। पूजा ने ससुराल वाले पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पति से अलग हो गए।कोर्ट में देख की हंगामाजिसे लेकर छह महीने पूर्व जमुई कोर्ट में एक मामला दर्ज करा दिया। इसी मामले में पति कोर्ट की सुनवाई पर जमुई पहुंचे थे। पति गोपाल पंडित को देखते ही पत्नी भड़क गई और उसके साथ हाथापाई करने लगी। पति के गले में गमछा डालकर उसे जबरदस्ती थाना ले जाने को कोशिश करने लगे।इधर बीच सड़क पर पति-पत्नी के बीच ड्रामा होते देख गोपाल पंडित के वकील भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को समझने की कोशिश करने लगे। लेकिन गोपाल पंडित की पत्नी पूजा अब वकील से ही भीड़ गई। वकील साहब को धमकी देते हुए कहने लगी कि आप कोर्ट के अंदर दखल दीजिए, कोर्ट के बाहर नहीं। यह सुनकर वकील साहब मौके से हट गए।मां-बाप के कहने पर की मारपीटपूजा कुमारी ने बताया कि हम इसके माता-पिता के साथ नहीं रहेंगे, वह झगड़ा करते रहते हैं। हम अलग रहेंगे। इसके साथ दिल्ली में भी रहे। वहां भी मेरे मां-बाप के कहने पर मेरे साथ मारपीट करता था।दोनों के साथ रहने की इच्छापूजा के पिता सतीश पंडित का कहना है कि हम चाहते हैं दोनों अच्छे से आपस में रहे।साथ में रहने का तैयारपति गोपाल पंडित का कहना है कि हम इसे रखने के लिए तैयार है, पर यह रहना नहीं चाहती है। एक साल से ऐसा हो रहा है। दो बच्चे भी है।


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2024 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */