Hindi NewsLocalHaryanaKaithalThe Bookie Was Arrestedसट्टेबाज को किया काबूकैथल 1 दिन पहलेकॉपी लिंककैथल | सीआईए-1 पुलिस ने गांव पाई से एक सटोरिए को काबू किया है, जिसके कब्जे से 3250 रुपए नकदी बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस के मुख्य सिपाही देवेंद्र सिंह की टीम को सायंकालीन गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव पाई मेन बाजार में पाई निवासी संजय उर्फ चितरी एक दुकान के सामने सट्टा खाइवाली कर रहा है। पुलिस ने रेड करके सरेआम सट्टा खाइवाली कर रहे आरोपी संजय को काबू कर लिया।
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2024 13:08 UTC