सचिन तेंदुलकर ने बल्ले बनाने वाली कंपनी पर किया केस, बकाया हैं इतने करोड़ रुपये - News Summed Up

सचिन तेंदुलकर ने बल्ले बनाने वाली कंपनी पर किया केस, बकाया हैं इतने करोड़ रुपये


मेलबोर्न, पीटीआइ। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बल्ले बनाने वाली कंपनी पर केस कर दिया है। सचिन तेंदुलकर ने बल्ले बनाने वाली कंपनी स्पार्टन पर 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपए) नहीं देने पर ऑस्ट्रेलियाई अदालत में केस दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई 26 जून को सिडनी की अदालत में होनी है।सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर के वकील ने एक अदालत में दस्तावेज दाखिल किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि स्पार्टन स्पो‌र्ट्स इंटरनेशनल ने सचिन तेंदुलकर को बकाया राशि नहीं दी है और सितंबर- 2018 से 20 लाख डॉलर की राशि बकाया है। सचिन तेंदुलकर और कंपनी के बीच जुलाई 2016 में एक करार हुआ था जिसके तहत कंपनी हर साल सचिन को 10 लाख डॉलर (करीब सात करोड़ रुपए) देने वाली थी जिसके बदले में वह सचिन की फोटो अपनी उत्पाद बेचने के लिए उपयोग करना चाहती थी।सितंबर-2018 में सचिन ने कंपनी के साथ करार खत्म कर दिया और कंपनी से अपनी फोटो का उपयोग करने को मना कर दिया था। इस बारे में सचिन तेंदुलकर के वकील ने कहा है कि इसके बावजूद कंपनी ने उनकी फोटो का इस्तेमाल किया। इसलिए सचिन तेंदुलकर ने इस बैट बनाने वाली कंपनी पर केस दर्ज कराने का फैसला किया।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran June 15, 2019 18:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */