सऊदी अरब में अब बिना पुरुष के विदेश यात्राएं कर पाएंगी महिलाएं, पढ़ें क्या है ये ऐतिहासिक सुधारसऊदी अरब में महिलाएं किसी पुरुष ‘‘संरक्षक'' की अनुमति के बिना भी विदेश यात्रा कर सकेंगी. सऊदी अरब की सरकार ने बृहस्पतिवार (1 अगस्त) को यह कहा. महिलाओं पर इस प्रतिबंध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब आलोचनाओं का शिकार हो रहा था और इसी के कारण कई महिलाओं ने देश से भागने की कोशिश की थी. इससे पहले सऊदी अरब में महिलाओं को विवाह करने, पासपोर्ट की वैधता बढ़ाने या देश से बाहर जाने के लिए पुरुष ‘‘संरक्षकों'' की अनुमति की आवश्यकता होती थी. हालांकि आलोचकों का कहना है कि जब तक ‘‘संरक्षण'' प्रणाली को समाप्त नहीं किया जाता है, यह सुधार नाममात्र होगा.
Source: NDTV August 02, 2019 05:03 UTC