खास बातें संजय सिंह ने संसदीय कार्य मंत्रालय का एक दस्तावेज साझा किया दस्तावेज में दोनों सदनों में पेश होने वाले सभी बिलों की जानकारी लिस्ट में दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने की बात नहींसोमवार 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के लिए यानी अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए मोदी सरकार बिल नहीं लाएगी? मोदी सरकार और बीजेपी लगातार यह दावा कर रहे हैं की संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाकर लोगों को मालिकाना हक़ दिलवाया जाएगा. कॉलोनी नियमित करने के लिए जारी हो चुका नोटिफ़िकेशनदिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से गजट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनियां नियमित की जाएंगी. कॉलोनियों के RWA आदि से कहा गया है कि वह अपनी कॉलोनियों के बाउंड्री मैप देखकर अपनी आपत्ति, सुझाव, मांग आदि को वेब पोर्टल पर दस्तावेज समेत दर्ज कराएं जिससे अगर कहीं कोई गलती हुई हो तो उसको सुधारा जा सके.
Source: NDTV November 17, 2019 17:13 UTC