'संजू' से 'ये जवानी है दीवानी' तक: बर्थडे बॉय रणबीर कपूर की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल - News Summed Up

'संजू' से 'ये जवानी है दीवानी' तक: बर्थडे बॉय रणबीर कपूर की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल


'संजू' रणबीर कपूर ने डायरेक्टर राजकुमार की हिरानी की फिल्म 'संजू' में किया था। इस फिल्म में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने सबको चौंका दिया था। यह फिल्म दिग्गज अभिनेता संजय दत्त बायॉपिक थी। फिल्म देखकर दर्शकों को लगा कि संजय दत्त खुद ऐक्टिंग कर रहे हैं। इस फिल्म ने 334.57 करोड़ रुपये की कमाई की।'ये जवानी है दीवानी' रणबीर कपूर की रोमांटिक ड्राम फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' उनकी हिट फिल्मों में से एक है। इस में फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 177.99 करोड़ रुपये की कमाई की।'ऐ दिल है मुश्किल' साल 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिल-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म ने 106.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।'बर्फी' डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' में रणबीर कपूर ने काम किया था। साल 2012 में आई फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज भी थे। इस फिल्म को 85वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म नामांकन के लिए भारत की तरफ से चुना गया। इस फिल्म 105.57 करोड़ रुपये की कमाई की।


Source: Navbharat Times September 28, 2020 13:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */