संघ के 250 स्वयंसेवक गांवों में करेंगे स्वास्थ्य विभाग की मदद - News Summed Up

संघ के 250 स्वयंसेवक गांवों में करेंगे स्वास्थ्य विभाग की मदद


जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 250 स्वयंसेवक स्वास्थ्य विभाग के साथ बतौर वॉलंटियर कार्य करेंगे। जिले के करीब 100 गांवों के 250 संघ कार्यकर्ताओं की सूची जिला प्रशासन को दी गई है। संघ के सह विभाग कार्यवाह सतीश समैन और जिला कार्यवाह डा. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि संघ कार्यकर्ता गांवों में लोगों को कोविड टेस्ट के लिए प्रोत्साहित करने, टेस्ट उपरांत कोविड पॉजिटिव मरीजों को समुचित इलाज करवाने और शारीरिक दूरी की पालना करवाने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन का सहयोग करेंगे।उल्लेखनीय है कि कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोविड जांच के लिए भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पॉजिटिव आने पर सामाजिक तौर पर अलग थलग होने के डर से अनेक ग्रामीण लोग अपना टेस्ट नहीं करवा रहे। इतना ही नहीं कोविड के लक्षण होने के बावजूद वे सरकारी विभाग की बजाय अपंजीकृत डॉक्टर्स से गुपचुप इलाज करवा रहे हैं। जिस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे के लिए जायेगी तो उसी गांवों के स्वयंसेवक बतौर वालंटियर सहयोग करेंगे। उनसंघ ने प्रशासन को बड़ोपल, दरियापुर, नागपुर, भट्टूकलां, रतनगढ़, जाखल, भूना व समैन खंडों के अंतर्गत आने वाले करीब एक सौ गांवों के 250 कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी है।-------------------------पांच हजार पेरासिटामोल की दवा दीगांव नागपुर के स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड नागपुर जिला फतेहाबाद के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम में उपयोग होने वाली 5000 पेरासिटामोल की गोलियां और 400 विटामिन सी और जिक की गोलियां भेंट की । इस अवसर पर अनिल कुमार फार्मेसी ऑफिसर दीपक कुमार एमपीएचडब्ल्यू और कर्मजीत कौर स्वास्थ्य कर्मी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास कुमार, रामचंद्र, दीपक कुमार, सुल्तान सिंह , पवन कुमार और चाहत कुमार मौजूद रहे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 19, 2021 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...