श्रीलंका / पुलिस ने कहा- देश अब सुरक्षित, सारे आतंकी या तो मारे गए या गिरफ्तार हो गए - News Summed Up

श्रीलंका / पुलिस ने कहा- देश अब सुरक्षित, सारे आतंकी या तो मारे गए या गिरफ्तार हो गए


श्रीलंकाई पुलिस और सेना ने देशवासियों से कहा है कि देश अब पूरी तरह से सुरक्षित है। ईस्टर संडे पर हुए सिलसिलेवार धमाकों में शामिल आतंकी या तो गिरफ्तार किए जा चुके हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त रूप से आमजन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द सामान्य जिंदगी की ओर लौटने की कोशिश करें। देश को हर तरह से सुरक्षित कर दिया गया है।कार्यकारी आईजीपी सीडी विक्रमरत्ने ने सोमवार रात रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव शांता कोट्टेगोडा और तीनों सेनाओं के कमांडर्स के साथ मीटिंग की। उन्होंने बताया कि ज्यादा धमाकों को अंजाम देने के इरादे से आतंकियों ने जितना गोला-बारूद छिपाया था, उसे भी पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा जब्त कर लिया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईजीपी विक्रमरत्ने ने स्पष्ट किया कि हमने सभी स्कूलों की सुरक्षा भी पुख्ता कर दी है। हम स्कूलों में प्रोग्राम भी चला रहे हैं ताकि हर किसी को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक किया जा सके।पुलिस प्रवक्ता रुआन गुणसेकरा के मुताबिक फिलहाल 73 लोगों को हिरासत में रखा गया है। इनमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं। इन हमलों का जिम्मेदार नेशनल तौहीद जमात को माना जा रहा है। 21 अप्रैल को आतंकियों ने तीन चर्चों, होटलों और दो स्थानों को निशाना बनाया, इसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेनानायक लेफ्टीनेंट महेश सेनानायके ने कहा कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना ने अपने स्तर पर हर जरूरी कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं से लोगों को घबराना नहीं चाहिए।


Source: Dainik Bhaskar May 07, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */