श्याम जागरण में बही भजनों की रसधारा - News Summed Up

श्याम जागरण में बही भजनों की रसधारा


श्याम जागरण में बही भजनों की रसधाराअलवरPublished: May 22, 2023 01:42:56 am Submitted by: Shyam Sharmaश्रोता हुए मंत्रमुग्धश्याम जागरण में बही भजनों की रसधाराअलवर. राजगढ़ कस्बे की वाल्मीकि बस्ती में श्रीश्याम दीवाने सेवा समिति की ओर से श्रीखाटू श्यामजी का जागरण हुआ। जगदीश सारसर ने बताया कि जागरण की शुरूआत गणेश वंदना के साथ गायक जगमोहन पाराशर ने भजन सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। रेवाडी की गायक विजेता सक्सेना ने भी प्रस्तुति दी। बांदीकुई के जेके चक्रधारी ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण के दौरान शिव-पार्वती एवं मां काली जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। इससे पहले श्रीश्याम बाबा का मनमोहक दरबार सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कांग्रेस नेता नरेन्द्र मीना, नगर परिषद के पूर्व सभापति मुकेश सारवान सहित अन्य अतिथियों ने श्याम बाबा के दरबार के समक्ष दीप जलाया। जागरण में एडवोकेट देवेन्द्र, जगदीश, राकेश तंबोली सहित अन्य श्याम भगत मौजूद थे।नौ दिवसीय 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ आज सेअलवर. थानागाजी कस्बे के ग्राम गुढा चुरानी के श्रीहनुमान मंदिर परिसर में संत कुबाद्वाराचाय्र्र महंत बिहारीदास के सानिध्य में विश्वकल्याण, सुख समृद्धि, भगवत प्राप्ति एवं धर्म संस्थापनार्थ नौ दिवसीय अष्टोत्तरशत (108) कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा के साथ होगा।


Source: Dainik Jagran May 21, 2023 22:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */