शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा विश्व हिंदू परिषद: अनुज - News Summed Up

शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा विश्व हिंदू परिषद: अनुज


ऐप पर पढ़ेंशाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद की जिला मासिक बैठक किड्जी स्कूल में संपन्न हुई। बैठक में प्रांत मंत्री अनुज सिंह ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। जनवरी में भव्य मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होंगे। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संपूर्ण भारत के प्रत्येक प्रांत में शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा। ब्रज प्रांत की शौर्य जागरण यात्रा 5 अक्टूबर को आगरा रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर ब्रज प्रांत के प्रत्येक जिला में होते हुए 14 अक्टूबर को शाहजीपुर महानगर में यात्रा का समापन होगा। प्रान्त मंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण होंगे। इस उपलक्ष्य में संगठन कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक उपखंड की समिति बनाई जाएगी। धर्म विरोधी गतिविधियां,मंतान्त्रण तथा लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद सेवा बस्तियों में सत्संग की संख्या बढ़ाएगा। जिला बैठक में ऋषिपाल सिंह, श्रीओम गुप्ता,ध र्मेंद्र प्रताप, श्याम मिश्रा, अंशु राजानी, हरीश प्रजापति, अनुभव गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, कपिल तिवारी, बलराम गुप्ता, रोचक वर्मा, राहुल कनौजिया, देवेश शर्मा, रमेश कुमार, मानवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, उदित ठाकुर, सुधीर सक्सेना, भीम गौतम, वृंदा जेटली, अन्वेषी पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर ने की। बैठक का संचालन अशनील सिंह महानगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने किया।यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।


Source: Dainik Jagran July 29, 2023 20:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...