शेयर मार्केट: सेंसेक्स 112 और निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी रही 302 अंकों की तेजी, एचसीएल टेक का शेयर 4% उछला - News Summed Up

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 112 और निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी रही 302 अंकों की तेजी, एचसीएल टेक का शेयर 4% उछला


Hindi NewsBusinessBSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: October 20 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updatesशेयर मार्केट: सेंसेक्स 112 और निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी रही 302 अंकों की तेजी, एचसीएल टेक का शेयर 4% उछलामुंबई कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 159.92 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया हैनिफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल 25 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 24 के शेयरों में गिरावट रहीकारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बीएसई 112.77 अंक ऊपर 40,544.37 पर और निफ्टी 23.75 अंक ऊपर 11,896.80 स्तर पर बंद हुआ है। आज बाजार में बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 302 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि मेटल शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली।स्टॉक्स अपडेटनिफ्टी में एचसीएल टेक का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ है। टेक महिंद्रा का शेयर भी 3% की बढ़त रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स में माइंडट्री का शेयर 5% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी 1% की बढ़त रही। वहीं, ऑटो इंडेक्स में भारत फोर्ज और मदरसन सूमी के शेयर भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।निफ्टी में ब्रिटानिया का शेयर 5% नीचे बंद हुआ है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में हिंडाल्को और एनएमडीसी के शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। सुबह बीएसई 11.31 अंक नीचे 40,420.29 पर और निफ्टी 12.05 अंक नीचे 11,861.00 स्तर पर खुला था।निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्सकंपनी बंद भाव बढ़त (%) एचसीएल टेक 881.00 4.29 टेक महिंद्रा 850.30 3.17 एशियन पेंट्स 2,131.00 2.94 भारती एयरटेल 405.65 2.00 एचडीएफसी बैंक 1,224.60 1.75निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्सकंपनी बंद भाव गिरावट (%) ब्रिटानिया 3,552.90 5.82 ओएनजीसी 67.50 2.60 गेल 85.45 2.29 आईओसी 75.15 2.15 यूपीएल 454.90 1.84बीएसई पर करीब 48% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रहीबीएसई का मार्केट कैप 159.88 लाख करोड़ रुपए रहा2,849 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,373 कंपनियों के शेयरों बढ़त में और 1,313 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही111 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 61 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे269 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 230 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगादुनियाभर के बाजारों में रही गिरावटसोमवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.44% की गिरावट के साथ 410.89 अंक नीचे 28,195.40 पर बंद हुआ था। नैस्डैक भी 217.82 अंकों की गिरावट के साथ 11,634.30 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 1.63% की गिरावट के साथ 3,426.92 के स्तर पर बंद हुआ था।दूसरी ओर यूरोपियन शेयर मार्केट में भी सोमवार को हल्की बिकवाली देखने को मिली। ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 0.59% और फ्रांस का CAC इंडेक्स 0.13% की गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा जर्मनी का DAX इंडेक्स भी 0.42% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 104 अंक नीचे 23,567 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।क्लोजिंग बेल: बीएसई 112.77 अंक ऊपर 40,544.37 पर और निफ्टी 23.75 अंक ऊपर 11,896.80 स्तर पर बंद हुआ।03:29 PM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 10 ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी है। जबकि 5 के शेयरों में गिरावट है।03:27 PM बीएसई रियल्टी इंडेक्स में शामिल 10 में से 9 रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी है। इसमें ओबेराय रियल्टी का शेयर 20% ऊपर कारोबार कर रहा है।01:56 PM बीएसई 147.57 अंक ऊपर 40,579.17 पर और निफ्टी 32.10 अंक ऊपर 11,905.15 स्तर पर कारोबार कर रहा है।01:54 PM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल 10 में 7 मेटल कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि 3 के शेयरों में तेजी है।12:14 PM बीएसई 264.76 अंक ऊपर 40,696.36 पर और निफ्टी 65.30 अंक ऊपर 11,938.35 स्तर पर कारोबार कर रहा है।09:56 AM बीएसई 69.49 अंक ऊपर 40,501.09 पर और निफ्टी 18.25 अंक ऊपर 11,891.30 स्तर पर कारोबार कर रहा है।09:54 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.26% की बढ़त है। इंडेक्स में एचसीएल टेक का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है।09:35 AM निफ्टी-50 इंडेक्स के टाप लूजर स्टॉक्स; ब्रिटानिया का शेयर 4% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ओएनजीसी और नेस्ले इंडिया के शेयरों में भी 1-1 फीसदी की गिरावट है।सोर्स -एनएसई09:33 AM बीएसई बैंक इंडेक्स में शामिल 10 में से 9 बैंकों के शेयरों में गिरावट है। जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।09:30 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 15 के शेयरों में गिरावट है। एचसीएल टेक का शेयर 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।सोर्स -बीएसई09:15 AM बीएसई 11.31 अंक नीचे 40,420.29 पर और निफ्टी 12.05 अंक नीचे 11,861.00 स्तर पर खुला।दुनियाभर के बाजारों का हाल


Source: Dainik Bhaskar October 20, 2020 04:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */