शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी-निफ्टी 10,800 के पार - News Summed Up

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी-निफ्टी 10,800 के पार


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 287 अंकों की मजबूती के साथ 35,962 पर और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 10,815 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 49 हरे और एक लाल निशान में कारोबार कर रहा है।वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 066 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.75 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 35,695 पर और निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 10,727 पर बंद हुआ था।सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब 9 बजकर 23 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.73 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.77 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.86 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.53 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.70 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.37 फीसद की तेजी औऱ निफ्टी रियालिटी 0.81 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।वैश्विक बाजार का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने मजबूत शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 2.82 फीसद की तेजी के साथ 20113 पर, चीन का शांघाई 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2525 पर, हैंगसेंग 0.66 फीसद की तेजी के साथ 25794 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.04 फीसद की तेजी के साथ 2031 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 3.29 फीसद की तेजी के साथ 23433 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 3.43 फीसद की तेजी के साथ 2531 पर और नैस्डैक 4.26 फीसद की तेजी के साथ 6738 पर बंद हुआ था।Posted By: Praveen Dwivedi


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 03:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */