खास बातें संदीप दीक्षित ने पीसी चाको को लिखी चिट्ठी चिट्ठी में लगाया है आरोप पीसी चाको ने चिट्ठी सोनिया गांधी को भेजीआज दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है, लेकिन इससे पहले एक बार फिर पार्टी अंदरूनी कलह की शिकार हो गई है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको को चिट्ठी लिख कर अपनी मां शीला दीक्षित की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. संदीप दीक्षित ने चिट्ठी में अपनी मां की मौत के लिए पीसी चाको द्वारा पैदा की गई राजनीतिक परिस्थितियों को ज़िम्मेदार बताया है. 20 जुलाई को अचानक दिल का दौरा पड़ने से शीला दीक्षित का निधन हो गया था. वहीं इस मामले में पीसी चाको ने कहा, 'एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को चिट्ठी भेजना निजी बात है.
Source: NDTV October 11, 2019 07:41 UTC