Dainik Bhaskar Jun 14, 2019, 11:16 PM ISTएसएसएसटी ने बैंकों और आरबीआई को सिक्कों के संग्रहण की समस्या को हल करने के लिए पत्र लिखासूत्रों के मुताबिक फिलहाल 8 राष्ट्रीयकृत बैंकों में 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के सिक्के जमाशिर्डी. साईं बाबा मंदिर के दानपात्र में जमा राशि की गिनती शुक्रवार को रोकना पड़ी। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) के सीईओ दीपक मुगलीकर ने बताया कि बैंक अधिकारियों के अनुसार बैंक में सिक्के रखने की जगह नहीं है। ऐसे में गिनती संभव नहीं है। हालांकि एसएसएसटी ने इस मामले में बैंक और आरबीआई को पत्र भी लिखा है, ताकि इस समस्या को सुलझाया जा सके।मुगलीकर ने कहा, ‘‘दानपात्र में जमा राशि की गिनती हफ्ते में दो बार बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में की जाती है। हर बार यह राशि औसतन 2 करोड़ रुपए होती है जिसमें पांच लाख रुपए के सिक्के होते हैं। नकद राशि और सिक्कों को बारी-बारी से आठ राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा करवाया जाता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘बैंक पिछले कुछ महीनों से हमसे कह रहे हैं कि उनके पास सिक्के रखने की जगह नहीं है। हमने उनसे और आरबीआई से इस समस्या को हल करने की बात कही है।’’ सूत्रों के अनुसार एसएसएसटी से प्राप्त 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के सिक्के बैंकों में जमा हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 14, 2019 17:23 UTC