आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिक्षक की पहचान मनिहारी प्रखंड के अब्दुल्लापुर गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अफजल हुसैन के तौर पर हुई है. वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र देव ने मनिहारी के प्रखंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. स्कूल के शिक्षकों और कुछ अभिभावकों ने हुसैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. VIDEO : शिवराज ने मंत्रालय के सामने गाया 'वंदे मातरम'अफजल हुसैन ने हालांकि कहा कि वंदे मातरम का गान उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है.
Source: NDTV February 08, 2019 14:48 UTC