शिक्षकों के समायोजन की समस्या का समाधान, अब आदेश का इंतजार - News Summed Up

शिक्षकों के समायोजन की समस्या का समाधान, अब आदेश का इंतजार


बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के समायोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। परिषद के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से स्कूलों में नवीन छात्र संख्या के आधार पर पद सृजन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। इसे सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को भेज भी दिया गया। विभाग को अब समायोजन के आदेश का इंतजार है। जुलाई में शुरू हो सकता है समायोजन 15 जून के बाद समायोजन का आदेश आने की उम्मीद है। तैयारी पूरी कर चुका विभाग जुलाई में इस प्रक्रिया को शुरू कर सकता है। शिक्षक भी बेसब्री से इस साल समायोजन की नीति का इंतजार कर रहे हैं।गत वर्ष 'लास्ट इन, फ‌र्स्ट आउट' के आधार पर समायोजन की सूची तैयार की गई थी। काउंसिलिंग भी कराई गई, नए विद्यालय पर तैनाती भी दे दी गई लेकिन कुछ शिक्षकों के न्यायालय चले जाने के कारण इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका। शिक्षकों को उम्मीद है कि इस साल समायोजन की नीति में कुछ बदलाव भी हो सकता है। पद सृजन के कार्य में देरी पर परिषद ने जताई थी नाराजगी पद सृजन के कार्य की रफ्तार सुस्त होने पर बेसिक शिक्षा परिषद ने नाराजगी जताई थी। उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से 30 सितंबर 2018 की नामांकन संख्या के आधार पर स्कूलों में शिक्षकों के पदों का निर्धारण कर लिया गया है।इसके साथ ही एकल विद्यालयों की सूची भी तैयार की गई है। यह आंकड़ा सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दिया गया। पद सृजन का कार्य पूरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह का कहना है कि अभी समायोजन का आदेश नहीं आया है लेकिन नवीन नामांकन के आधार पर स्कूलों में पद सृजन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जैसे ही निर्देश आएगा, उसका पालन कराया जाएगा।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran June 02, 2019 01:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...