शुक्रवार को भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी CAA-NRC को वापस लेने पर डटे रहे और बातचीत विफल रही. साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आप लोगों ने एक रोड बंद की है, दूसरी रोड किसने बंद की है. इसके बाद उन्होंने कहा कि एसएचओ का वहां बुलाया और बातचीत के दौरान खड़े रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमारी सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित हो. हम सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस को लिखित में देने के लिए कहेंगे, हो सकता है कि इस काम में एक से दो दिन लगें.
Source: NDTV February 21, 2020 14:48 UTC