रिकवरी के लिए आरसी जारी, शाहजहांपुर में 30 बैंकों ने लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर कर्ज दिया थाDanik Bhaskar Sep 27, 2018, 06:03 PM ISTशाहजहांपुर. यहां करीब 14 हजार लोगों पर 220 करोड़ से ज्यादा का बैंक लोन बकाया है। बैंक ने 14 हजार से ज्यादा बैंक कर्जदारों के खिलाफ रिकवरी की आरसी जारी की है। जिला प्रशासन ने भी दो सौ बीस करोड़ की रिकवरी के लिए राजस्व विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं।दरअसल शाहजहांपुर में 30 अलग-अलग बैंकों ने लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर 220 करोड़ रुपए कर्ज दिया था, जिसमें सबसे ज्यादा लोन बैक आॅफ बड़ौदा ने बांटा है। पूरे जनपद में 14 हजार से ज्यादा लोग बैंक के कर्ज का पैसा दबाए हैं। इनमें कई ऐसे है जो जिला छोड़कर दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे है। तमाम कोशिशों के बाद भी जब बैंक का कर्ज वापस नही मिला तो बैंक ने जिला प्रशासन के साथ खास बैठक करके पैसों की रिकवरी करने का फैसला किया है।एडीएम वित्त एवं राजस्व एके श्रीवास्तव ने बैंक के रुपयों की रिकवरी के संबंधित तहसीलों को रिकवरी के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि रिकवरी में लावरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैंकों का ये भी कहना है कि अगर व्यापारियों और उद्योगों पर बकाए का आकलन किया जाए तो गिनती अरबों में पहुंच जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 11:15 UTC