शास्त्रों में इस नक्षत्र को बताया गया है बेहद शुभ, पूरी होती है हर इच्छा - News Summed Up

शास्त्रों में इस नक्षत्र को बताया गया है बेहद शुभ, पूरी होती है हर इच्छा


प्रश्न: क्या उत्तर दिशा में औषधि रखने से बीमारियों में वृद्धि होती है?- रवि पाठकउत्तर: सद्‌गुरुश्री कहते हैं कि नहीं, हर्गिज नहीं। हकीकत इसके ठीक उलट है। वास्तु के सिद्धांत दक्षिण दिशा में दवा के संग्रह को अनुचित मानते हैं। यहां दवा रखने से दवा की खपत और विकार दोनों फलते-फूलते हैं। पर यदि दवाओं को उत्तर दिशा में रखा जाए, तो जीवन का शनै: शनै: दवाओं और बीमारियों से रिश्ता टूटने लगता है, ऐसा मान्यताएं कहती हैं।। यद्यपि इसका कोई वैज्ञानिक आधार अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।गंगा दशहरा पर करने चाहिए ये काम, जीवन में नहीं होगी कभी किसी चीज की कमीप्रश्न: सबसे अच्छा नक्षत्र कौन सा है?-वीणा कुलश्रेष्ठउत्तर: सद्‌गुरुश्री कहते हैं कि आकाश मंडल में कुल 27 नक्षत्र होते हैं, जिनमें से कार्तिक मास में पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र को सर्वश्रेष्ठ माना गया श्रेष्ठ है। रविवार और गुरुवार को पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र को प्राचीन ग्रंथों में बेहद शुभ कहा गया है। इसके अलावा अश्विनी, रोहिणी, मृगशिरा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, उत्तराषाढ़ा, श्रावण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, रेवती नक्षत्र भी उत्तम माने गए हैं।


Source: Navbharat Times June 01, 2020 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */