शारदीय नवरात्र: मां ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से की पूजा, आज मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी - News Summed Up

शारदीय नवरात्र: मां ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से की पूजा, आज मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी


Hindi NewsLocalRajasthanAlwarWorship Of Mother Brahmacharini By Law, Today Chandraghanta Will Be Worshiped As Third Form Of Mother Durga. शारदीय नवरात्र: मां ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से की पूजा, आज मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की पूजा की जाएगीअलवर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकचिंतपूर्णी दुर्गाधाम में मां दुर्गा का ब्रह्मचारिणी के रूप में श्रृंगार।शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा की गई। नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी। कोरोना महामारी का असर इस बार शारदीय नवरात्र में दिखाई दे रहा है। अन्य वर्षो की तुलना में इस बार नवरात्र में काफी कम संख्या श्रद्धालु देवी मंदिराें में दर्शनाें के लिए पहुंच रहे हैं।देवी मंदिराें में काेराेना गाइड लाइन की पालना की जा रही है। मंदिराें में साेशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनिटाइजर, हाथ धाेने के लिए पानी और साबुन की भी व्यवस्था है। मास्क लगाकर ही श्रद्धालुओं काे मंदिराें में प्रवेश दिया जा रहा है। बस स्टैंड स्थित मां चिंतपूर्णी दुर्गा धाम में रविवार काे देवी के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी का श्रृंगार किया गया।दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। सुबह व शाम आरती हुई। सागर ऊपर स्थित मंसा माता मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने व परिक्रमा लगाने पर भी राेक है। इसके लिए मंदिर में रस्सियां बांधी गई हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु 5 फुट दूरी से मंसा माता के दर्शन कर रहे हैं। साेशल डिस्टेंसिंग के लिए बेरिकेडिंग की गई है।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 00:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */