शादी समारोह में लोगों को कुचलने दौड़ाई कार, VIDEO: सीहोर में शराब पीने पर आपत्ति के बाद भिड़े दोनों पक्ष; मारपीट-पथराव में 8 घायल - Doraha News - News Summed Up

शादी समारोह में लोगों को कुचलने दौड़ाई कार, VIDEO: सीहोर में शराब पीने पर आपत्ति के बाद भिड़े दोनों पक्ष; मारपीट-पथराव में 8 घायल - Doraha News


शादी समारोह में लोगों को कुचलने दौड़ाई कार, VIDEO:बारात में आए कुछ युवकों ने वधु पक्ष के लोगों को कुचलने की कोशिश की।सीहोर में शादी समारोह के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच विवाद हो गया। मारपीट के बाद पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के सदस्यों को कार से कुचलने की कोशिश की। इसका वीडियो भी सामने आया है।. वीडियो में दिख रहा है कि खाली मैदान में दो कारें कुछ लोगों के पीछे दौड़ रही हैं। वे जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कुछ लोग गाड़ियों पर पत्थर फेंकते भी दिख रहे हैं। विवाद में दोनों तरफ के 8 लोग घायल हुए हैं।दोराहा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुए इस विवाद के बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इसके चलते किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।पथराव करने वालों के पीछे दौड़ाईं गाड़ियांसीहोर में दौलतपुरा ग्राम पंचायत के मन्यासा गांव में रहने वाले शब्बीर बेलदार के बेटे की शादी बुगली निवासी इसराइन बेलदार की बेटी से तय हुई थी। मंगलवार को बारात बुगली पहुंची। यहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बहस से शुरू होकर बात मारपीट तक पहुंच गई। लड़की वालों ने लड़के पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया।इसी दौरान बारात में आए कुछ युवक दो कारों में सवार हो गए। उन्होंने अपनी गाड़ियां पथराव कर रहे लोगों के पीछे दौड़ा दी। उन्हें कुचलने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फिल्मी अंदाज में लोगों को कुचलने की इस कोशिश का वीडियो बना लिया। उन्होंने दोराहा थाना पुलिस को फोन लगाकर सूचना दी।बारात में आए युवक दो कारों में सवार हुए और वधु पक्ष के लोगों के पीछे दौड़ाने लगे।वधु पक्ष बोला- लड़के वालों ने शराब पीकर हंगामा कियावधु पक्ष के लोगों ने कहा, 'बारात में शामिल युवकों ने शराब पी रखी थी। हमने आपत्ति जताई तो वे बदतमीजी करने लगे। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।'थाना प्रभारी ने कहा- शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगेदोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा- सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा। समझौता होने की वजह से किसी भी पक्ष ने केस दर्ज नहीं कराया है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।ये खबर भी पढ़ें...रेत माफिया ने की अफसरों को कुचलने की कोशिशग्वालियर में रेत माफिया ने खनिज विभाग के अफसरों को डंपर से कुचलकर मारने की कोशिश की। लोहे की रॉड से अधिकारियों को मारने दौड़े। फिर गोली मारने की धमकी देकर सड़क पर ही रेत पलट दी और डंपर लेकर भाग निकले। घटना बुधवार सुबह मुरार इलाके की है। पुलिस का कहना है कि डंपर पर लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...


Source: Dainik Bhaskar June 27, 2024 08:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...