शादी की पहली सालगिरह पर स्वरा भास्कर ने पति फहाद के खोले राज, VIDEO देख फैंस शॉक्ड - News Summed Up

शादी की पहली सालगिरह पर स्वरा भास्कर ने पति फहाद के खोले राज, VIDEO देख फैंस शॉक्ड


हमारी लिबरल आर्ट्स की पढ़ाई, देश और समाज को लेकर पॉलिटिकल नजरिया और कॉमन सोच ने हमें बात करने के लिए एक भाषा दी। हम दोनों सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के वक्त दिसंबर 2019 में मिले थे।स्वरा भास्कर (swara bhaskar) ने 6 जनवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की। उन्होंने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 16 फरवरी, 2023 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर की थी। ऐसे में 1 साल के बाद अब स्वरा ने अपनी लव स्टोरी बताई है।स्वरा ने अपने ट्विटर यानी एक्स पर पति फहाद के साथ कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। स्वरा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी दिल खोलकर बताया है। उन्होंने लिखा- हालांकि मैंने और फहाद ने जल्दबाजी में शादी जरूर की। लेकिन हम इससे पहले तीन सालों से दोस्त थे। हमारे बीच प्यार कब शुरू हुआ, ये हम भी नहीं जान पाए। शायद इसलिए क्योंकि हम दोनों के बीच बहुत अंतर हैं। उन्होंने बताया शादी का फैसला जल्दबाजी भरा था लेकिन अच्छा था।वीडियो शादी का इसमें बताया गया है कि कैसे वो दोनों मिलें इसमें कहा- सबसे बड़ा अंतर है- हिंदू और मुस्लिम का। मैं फहाद से उम्र में बड़ी हूं। हम दोनों दो अलग दुनिया से आते हैं। मैं एक बड़े शहर की लड़की हूं। मैं इंग्लिश बोलने वाले परिवार से आई हूं। वहीं फहाद वेस्टर्न यूपी के एक छोटे शहर से हैं। उनके घर में उर्दू और हिन्दुस्तानी भाषा बोली जाती है। जहां मैं हिंदी फिल्मों में एक्ट्रेस हूं वहीं वो एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता हैं।Wedding Video is LIVE! One year ago we took a leap of faith, here is a look into our hearts! Only gratitude for the blessing of loving family & affectionate friends! ♥️🧿🪬✨ #weddinganniversary #swaadaanusaar pic.twitter.com/U3oSJNOr4N — Swara Bhasker (@ReallySwara) February 16, 2024हमारी लिबरल आर्ट्स की पढ़ाई, देश और समाज को लेकर पॉलिटिकल नजरिया और कॉमन सोच ने हमें बात करने के लिए एक भाषा दी। हम दोनों सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के वक्त दिसंबर 2019 में मिले थे। हमनें एक प्रोटेस्ट भी साथ में ऑर्गनाइस करवाया था। फिर धीरे-धीरे हमारी दोस्ती मजबूत हुई। स्वरा भास्कर तनु वेड्स मनु, रांझणा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो ‘रसभरी’ नाम की वेब सीरीज में भी दिखीं थीं। स्वरा जल्द ही मनीष किशोर की फिल्म ‘मिसेज फलानी’ में नजर आएंगी।व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचेहमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar February 18, 2024 00:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */