दीपिका-रणवीर की ग्रैंड पार्टी दीपिका और रणवीर सिंह की ग्रैंड वेडिंग के फोटोज जब सामने आए थे, तो सोशल मीडिया पर वो आग की तरह फैल गए थे। कुछ ऐसा ही तब हुआ था, जब उन्होंने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इस दौरान न्यू ब्राइड दीपिका के लुक ने काफी चर्चा बटोरी थी, क्योंकि उनका अटायर युजअल एलिगेंट फैशन चॉइस से बिल्कुल हटकर था। पार्टी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे शरीक हुए थे, जिनमें से एक करीना कपूर भी थीं।हॉट गाउन पहनकर पहुंचीं करीना कपूर करीना कपूर अपने बोल्ड फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। दीपिका की पार्टी के लिए भी ये बाला इसी तरह की आउटफिट को अपने लिए पसंद करती दिखी। उन्होंने फेमस रशियन फैशन डिजाइनर Alexander Terekhov के कलेक्शन से डार्क ग्रीन कलर का शिमरी गाउन चुना था, जिसकी हर डीटेल बेबो की ब्यूटी को और बढ़ाती दिख रही थी।बैकलेस डिजाइन ने बढ़ाया पारा डीप एम्रल्ड कलर के इस डिजाइनर गाउन में साइड से डीप कट्स रखते हुए हॉल्टर नेकलाइन रखी गई थी। मूवमेंट में आसानी हो, इसके लिए ड्रेस में पीछे लेग पोर्शन पर स्लिट ऐड की गई थी। वहीं आउटफिट की हाइलाइट उसकी बैकलेस डिजाइन रही। इस सुपर बोल्ड कट में बेबो अपनी बैक को फ्लॉन्ट करती हुई हद से ज्यादा हॉट लग रही थीं।ग्लैमरस लुक की एक-एक चीज थी परफेक्ट करीना कपूर के इस लुक की एक भी ऐसी बात नहीं थी, जिसमें कमी ढूंढी जा सके। अदाकारा ने अपने स्टनिंग गाउन के साथ मेकअप को न्यूड टोन रखा और शार्प फीचर्स हाइलाइट करते हुए आईज को स्मोकी टच दिया था। उन्होंने अपने बालों में लाइट वेव्स ऐड करते हुए उन्हें मेसी ऐंड ग्लॉसी टच दिया था। वहीं उन्होंने अपने लुक में कोई भी जूलरी ऐड नहीं की थी, जो बिल्कुल सही डिसिजन था।
Source: Navbharat Times May 27, 2021 04:56 UTC