शादी का दबाव बनाने पर पुरुष मित्र ने की थी महिला की हत्या, चार गिरफ्तार - News Summed Up

शादी का दबाव बनाने पर पुरुष मित्र ने की थी महिला की हत्या, चार गिरफ्तार


जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : किशनगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के तीन बजे महिला की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी समेत चार को गिरफ्तार किया है। घटना में मुख्य आरोपित सुमित ने बताया कि महिला उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसके चलते उसने अपने दोस्तों की मदद से महिला की हत्या करवा दी। इसके लिए उसने अपने दोस्तों को एक लाख रुपये दिए थे। घटना के बाद आरोपित खुद ही महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपितों सुमित कुमार, रवि, अमित और अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि 9 फरवरी की तड़के करीब तीन बजे सुमित गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय तरन्नुम को फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचा। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। एसएचओ किशनगढ़ राजेश मौर्या, एसआई कुलदीप, एसआई एमएल मीणा और एसआई कुलदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। पुलिस ने उसके पति व अस्पताल लेकर पहुंचने वाले दोस्त सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतका तरन्नुम को अस्पताल लेकर पहुंचने वाले सुमित ने बताया कि तीन लोग आए और महिला का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने सुमित को बंधक बनाया था, लेकिन जाते समय वह उसे खोल गए। पुलिस को उसके इस बयान पर शक हुआ और पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसके तरन्नुम के साथ संबंध थे और तरन्नुम उस पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन सुमित उससे शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थी और उसे शक था कि तरन्नुम के अन्य कई लोगों से अवैध संबंध बन गए। लगातार शादी का दबाव बनाने के कारण सुमित ने तरन्नुम को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। हत्या के लिए दोस्तों को दिए एक लाख रुपयेसुमित ने पुलिस पूछताछ में बताया उसने तरन्नुम की हत्या के लिए अपने बचपन के तीन दोस्तों को मिलाया और हत्या के लिए एक लाख रुपए और तरन्नुम के घर में रखी ज्वैलरी व पैसों का लालच दिया। सुमित के तीनों दोस्त हत्या करने के लिए तैयार हो गए। पुलिस पूछताछ में राजफाश हुआ कि आरोपित अपनी तैयारी के हिसाब से कई घंटे पहले ही किशनगढ़ पहुंच गए थे। रवि अपनी बाइक से सुमित को मृतका के घर छोड़कर आया था। आरोपित सुमित ने बताया कि वह मृतका के घर पहुंचा और देर रात जब उसका पति वहां से चला गया तो उसने रवि, अरुण और अमित को फोन कर उसके घर बुला लिया। आरोपितों ने मिलकर पहले महिला का गला घोंटा और फिर चाकू से उस पर कई वार किए। इतना ही नहीं आरोपितों ने महिला का गला रेत दिया। उसके बाद आरोपितों ने घर में ज्वैलरी और पैसे की तलाश की। लेकिन वहां उन्हें 2 हजार रुपए मोबाइल मिला जिसे लेकर तीनों फरार हो गए। दोस्तों के जाने के बाद सुमित महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। जला दिया ग्लब्स और मफलरआरोपितों ने ग्लब्स पहनकर अपने मफलर से महिला का पहले गला घोंटा था। इसके बाद भी उसकी सांसें चलते देख चाकू से उसका गला रेत दिया। आरोपितों ने घटना में इस्तेमाल चाकू को रास्ते में फेंक दिया था जबकि मफलर और ग्लब्स को जला दिया था ताकि वह पुलिस की गिरफ्त में न आएं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran February 11, 2021 17:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */