शातिर मोबाइल चोर CCTV में कैद: चोरी के 12 दिन बाद मोबाइल बरामद, आरोपी को भी पुलिस ने किया बरामद - News Summed Up

शातिर मोबाइल चोर CCTV में कैद: चोरी के 12 दिन बाद मोबाइल बरामद, आरोपी को भी पुलिस ने किया बरामद


Hindi NewsLocalBiharPatnaMobile Thief Arrested In Patna; Bihar Bhaskar Latest Newsशातिर मोबाइल चोर CCTV में कैद: चोरी के 12 दिन बाद मोबाइल बरामद, आरोपी को भी पुलिस ने किया बरामदपटना 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकरामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे युवक का मोबाइल बड़े शातिराना तरीके से शातिर चोर ने उड़ा लिया। मोबाइल मालिक को पता भी नहीं चला। आरोपी आराम से चलते बना। लेकिन शातिर मोबाइल चोर की तस्वीर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।यहां सीसीटीवी में कैद तस्वीर में आरोपी शातिर चोर मोबाइल चोरी करने के लिए पीड़ित के पीछे खड़ा हो जाता है। अपने झोले को उसके पैंट के अगले पॉकेट के पास रखता है। ताकि किसी को यह पता नही चल पाए की सब्जी खरीदने आया है या मोबाइल चोरी करने।दरअसल घटना पिछले सोमवार का है जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तो आराम से निकल गया। लेकिन पीड़ित युवक जब घर पहुचा तो पॉकेट में मोबाइल नही होने पर परेशान होकर रामकृष्ण नगर थाने में एक सनहा दर्ज कराया जहां पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया।मोबाइल घटना के 12 दिन बाद बरामदवहीं, पुलिस की तकनीकी अनुसंधान के तहत चोरी गए मोबाइल का पुलिस को परसा थाना क्षेत्र में लोकेशन मिला जहां आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी किया और आरोपी सहित मोबाइल को घटना के 12 दिन बाद बरामद कर लिया।जानकारी के मुताबिक बरामद मोबाइल किसी कुणाल कुमार नामक युवक के नाम पर है जो sbi बैंक के कर्मी है। जिसमे बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत अन्य कई पेपर रखा गया था। पुलिस ने सनहा दर्ज के3 आधार पर पीड़ित युवक की मोबाइल बरामदगी की सूचना दे दिया है। जहां पीड़ित बैंक कर्मी मोबाइल छुड़ाने के लिए कानूनी प्रक्रिया में लगा हुआ है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2023 05:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */