Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurScooty Was Roaming With Country Pistol And Two Cartridges Demanding, Police Caughtशहर में फिर आए हथियार: स्कूटी मांग कर देशी पिस्टल और दो कारतूस के साथ घूम रहा था, पुलिस ने पकड़ाजोधपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतीकात्मक फोटो।शहर में हथियारों की आवक थम नहीं रही है। बनाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बासनी बेंदा गांव में नाकाबंदी में स्कूटी पर घूमते युवक के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। वह अपने एक परिचित की स्कूटी मांग कर लाया था और स्थानीय परिचित से ही देशी पिस्टल लाना बता रहा है। पुलिस अब स्थानीय व्यक्ति की तलाश में जुटी है।बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि रात में पुलिस की तरफ से गश्त के साथ नाकाबंदी करवाई थी। तब एसआई हरीमन ने बासनी बेंदा गांव की सरहद में स्कूटी पर घूम रहे संदिग्ध युवक को पकड़ा। इसके पास तलाशी लिए जाने पर देशी पिस्टल और दो कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने जैसलमेर के फलसूंड थाना क्षेत्र के भ्रुजगढ़ निवासी गुलाब सिंह पुत्र देवी सिंह को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर किया। थानाधिकारी ने बताया कि वह स्थानीय परिचित व्यक्ति से स्कूटी मांग कर लाया था। साथ ही स्थानीय व्यक्ति ने उसे देशी पिस्टल दी थी। पिस्टल देने वाले की पहचान कर तलाश की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 13:18 UTC