शहर में गाद के चलते आया कम पानी, 22 एमएलडी ही मिला - News Summed Up

शहर में गाद के चलते आया कम पानी, 22 एमएलडी ही मिला


शिमला| शहर में भारी बारिश के बाद एक बार फिर से पानी कम आया है। पेयजल परियोजनाओं में पंपिंग न होने के चलते शहर को सिर्फ 22.75 एमएलडी पानी मिला। गुम्मा से 8.71, गिरि से 9.30, चूरट 2.20, सियोग 0.38, चेयड़ 1.44 और कोटी ब्रांडी पेयजल परियोजना से 0.72 एमएलडी पानी मिला। शहर की जल परियोजनाओं से शहर में पानी की सप्लाई तो छोड़ी गई, लेकिन गाद की समस्या से लोगों के घरों तक यह नहीं पहुंचा है। बारिश के कारण हर साल निगम की परियोजनाओं में गाद ही दिक्कत रहती है, लेकिन निगम प्रशासन के पास इस समस्या से निपटने का कोई रास्ता नहीं है। गाद और सिल्ट के कारण पानी मटमैला हो जाता है, जिससे सप्लाई रोक दी जाती है। शहर में छोटा शिमला, नगम विहार, एराहोम, ब्रॉक होस्ट, कसुम्पटी, खलीनी, चार्ली विल्ला, राम बाजार, कृष्णा नगर, लालपानी, नार्थ ओक, संजोली बाजार, नवबाहर, नार्थ ओक में पानी तीसरे दिन भी नहीं मिला।


Source: Dainik Bhaskar September 07, 2018 21:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...