Hindi NewsLocalHaryanaSonipatWhen The Scooty Came In Front Of The City's Devdu Road, The Miscreants Shot On The Shoulderशहर के देवड़ू रोड पर स्कूटी सामने आने पर कार सवार बदमाशों ने कंधे पर मारी गोलीसोनीपत 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकभास्कर न्यूज | सोनीपतशहर के देवड़ू रोड पर स्कूटी सामने आने पर कहासुनी के बाद कारों में सवार होकर आए युवकों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक व उसके चचेरे भाई को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों पर हत्या प्रयास का केस दर्ज कर दिया है।शिकायतकर्ता निशांत गुलिया 20 वर्ष ने बताया की शिव कॉलोनी गली नंबर-6 में रहता है। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटा है और बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उसकी एक युवती से तीन वर्ष से जान पहचान थी। जिस पर एक माह पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया था। उनके परिवार के सदस्यों ने 31 अगस्त की शाम को उनकी शादी का रिसेप्शन रखा था। जिस पर वह अपनी पत्नी को रोहतक स्थित हॉस्टल से लेकर शिव कॉलोनी स्थित अपने घर आया था।रात तक रिसेप्शन के बाद वह अपने दोस्त मयूर विहार के लक्ष्य व इंडियन कॉलोनी निवासी केशव के साथ देवड़ू रोड पर स्थित अपनी गुलिया आटा मिल में जाने के लिए निकला था। जब वह गली के मोड़ पर पहुंचे तो अचानक स्कूटी सवार दो युवक सामने से आ गए स्कूटी टकराने से बच गई। आरोपियों युवकों ने इस बात पर उनके साथ कहासुनी की थी। इसके बाद में वह अपने दोनों साथियों संग आटा मिल में चला गया था। कुछ देर बाद उनके आटा मिल में दो कारों में सवार होकर कई आरोपी पहुचें। आरोपियों ने पूछा कि स्कूटी सवार तीन युवक कौन थे, जिन्होंने उनके परिचितों संग झगड़ा किया।निशांत ने बताया की वह उसने आरोपियों को बताया की वह अपने दोस्तों संग था। इस पर युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया। उनके विरोध करने पर एक युवक ने अचानक पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। निशांत ने बताया की गोली उसके कंधे पर लगी। इसी दौरान गोली की आवाज सुनकर उसके ताऊ का बेटा आशीष 26 वर्ष आ गया। आरोपियों ने उस पर भी गोली चला दी। शोर मचाने पर हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। उसने तुरंत अपने पिता राजमल को वारदात की जानकारी दी।पुलिस ने निशांत के बयान पर हत्या प्रयास का केस दर्ज कर दिया है।^युवक ने गोली मारने की शिकायत दी है। मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या प्रयास का केस दर्ज कर दिया है। आरोपी हमलावरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से भी मदद ले रहे हैं। - सुनील कुमार, सेक्टर-27 थाना प्रभारी सोनीपत।
Source: Dainik Bhaskar September 03, 2023 12:46 UTC