बता दें कि दशहरे के मौक़े पर राफेल की डिलिवरी लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफ़ाल की शस्त्र पूजा. अमित शाह ने कहा कि इसमें इनका दोष नहीं है, क्योंकि इनको इटली की संस्कृति की ज्यादा जानकारी है, भारत की संस्कृति की नहीं. शस्त्र पूजा करना रोली चंदन से शस्त्रों को तिलक कर शुभ करना, नारियल, नींबू लगाना भारतीय संस्कृति का प्रमुख हिस्सा है. दलगत राजनीति से परे कांग्रेस को देश के सेना व सुरक्षा के मामले में बयानबाजी नहीं करनी चाहिये. राफेल आने से देश के सेना की शक्ति दोगुनी हुई है, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है.
Source: NDTV October 09, 2019 13:41 UTC