शराब के नशे में बिल्डिंग से गिरकर इस एक्टर की 28 वर्षीय एक्स-मैनेजर की मौत, अभिनेता ने ऐसे जताया दुखनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सलियन का मंगलवार तड़के निधन हो गया। उनकी मौत मलाड के एक हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर हो गईl वह शराब के नशे में थी और दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। 28 वर्षीय दिशा की मौत पर शोक जताते हुए सुशांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह एक बुरी खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। तुम्हारी आत्मा को शान्ति मिले।'दिशा ने अतीत में वरुण शर्मा के साथ भी काम किया थाl अपनी यादों को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'शब्द कम पड़ रहे है। यह असत्य लगता है। बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं! It seems unreal. So many memories! A lovely person & dear friend.U always wore that smile & dealt with everything with such kindness.U will be deeply missed.Prayers & Strength to the Family. I still can’t believe Disha you’re gone.
Source: Dainik Jagran June 10, 2020 07:51 UTC