बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपवैक्सीन की उलटी गिनती: 11 वैक्सीन अंतिम फेज के ट्रायल्स में, दो के शुरुआती रिजल्ट भी आ गए; जल्द ही मिलेगी वैक्सीननई दिल्ली 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियो6 स्टेज से गुजरकर हम तक पहुंचती है वैक्सीन, स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन तीसरे स्टेज मेंभारत में चल रहे तीन वैक्सीन के ट्रायल्स में से दो के नतीजे जनवरी 2021 तक आ सकते हैंकोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी? भारत में फिलहाल तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, ऑक्सफोर्ड /एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड और जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन। ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का प्रोडक्शन पुणे का सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कर रहा है। वह ही भारत में इस वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल्स भी करवा रहा है। इसी तरह, डॉ. रेड्डी'ज लैब्ज जल्द ही रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V के फेज-2/3 कम्बाइंड ट्रायल्स के लिए आवेदन करने की तैयारी में है।1. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन अंतिम फेज के ट्रायल्स में2. ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनेकायह वैक्सीन भी फाइनल ट्रायल में है। इसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। इसके क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे जनवरी 2021 तक आ सकते हैं।3.
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 00:20 UTC