वैक्सीनेशन से जुड़ी खबर: राजस्थान पहुंची 3.02 लाख वैक्सीन की खैप, जयपुर सहित कई शहरों में कल से फिर लगने लगेंगे टीके - News Summed Up

वैक्सीनेशन से जुड़ी खबर: राजस्थान पहुंची 3.02 लाख वैक्सीन की खैप, जयपुर सहित कई शहरों में कल से फिर लगने लगेंगे टीके


Hindi NewsLocalRajasthanJaipur3.02 Lakh Vaccine Consignments Reached Rajasthan, Many Cities Including Jaipur Will Start Getting Vaccines Again From Tomorrowवैक्सीनेशन से जुड़ी खबर: राजस्थान पहुंची 3.02 लाख वैक्सीन की खैप, जयपुर सहित कई शहरों में कल से फिर लगने लगेंगे टीकेजयपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकराजस्थान में तीन दिन से धीमे पड़े वैक्सीनेशन अभियान को बुधवार से फिर रफ्तार मिल सकती है। जयपुर में आज देर शाम 3.02 लाख वैक्सीन की खैप पहुंची और कल से जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में पिछले 3 दिनों से जो लोग वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे थे वे कल सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकेंगे।आज की स्थिति देखे तो पूरे प्रदेश में केवल 14,736 लोगों को ही डोज लगी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में कुछ ही सेंटरों पर आज वैक्सीन डोज बची थी, जिन्हे आज लगाया गया। केन्द्र सरकार से आवंटन नहीं होने के कारण पिछले तीन दिनों से प्रदेश में वैक्सीन का संकट था। इस कारण कई जिलों में वैक्सीन सेंटर बंद करने पड़े थे। आज राज्य में 2,49,540 डोज कोवीशील्ड की और 52,950 डोज कोवैक्सीन की पहुंची है। इन वैक्सीन को अब जिलों में भिजवाना शुरू कर दिया है। दूर-दराज के जिलों में वैक्सीन पहुंचे में समय लगेगा, इसके चलते कुछ जिलों में बुधवार को भी वैक्सीनेशन होने की उम्मीद कम है।वैक्सीनेशन की स्थितिराजस्थान को अब तक मिली डोज : 2 करोड़ 56 लाख 71,930डोज लगी : 2 करोड़ 58 लाख 41,517 (पहली डोज : 2.14 करोड़, दूसरी डोज : 43.92 लाख)हैल्थ केयर वर्कर : 9,63,481 (पहली डोज : 5,52,396 दूसरी डोज : 4,11,085)फ्रंट लाइन वर्कर : 11,58,596 (पहली डोज : 6,98,820 दूसरी डोज : 4,59,776)45 या उससे ज्यादा एजग्रुप : 1 करोड़ 56 लाख 94,709 (पहली डोज : 1,22,89,454, दूसरी डोज : 34,05,255)18-44 एजग्रुप : 80,24,731 (पहली डोज :79,08,807 दूसरी डोज : 1,15,924)


Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */