वाराणसी (ब्यूरो)। जिले के विभिन्न स्कूलों व केंद्रों सहित 522 सत्रों में कुल 4898652 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। हांलाकि 18 से 44 वर्ष की आयु में सेकेंड डोज लेने की रफ्तार थोड़ी कम जरूर दिख रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इनके आंकड़े भी पहले से बेहतर नजर आएंगे। सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार से शुरू हुए मेगा कोविड टीकाकरण अभियान में प्रमुख रूप से 15 से 18 वर्ष के टीनएर्जस के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। वाराणसी में वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है।15 जनवरी को वैक्सीनेशनआज कुल 31,594 लगे टीकेपहला डोज - 25,514दूसरा डोज 5,201प्रीकाशनरी डोज - 77915 से 18 - 16,42918 से 45 - 12,38545 से 60 - 1,38860 वर्ष से ऊपर - 608जिले में अब तक वैक्सीनेशनजिले में कुल वैक्सीनेशन - 48,98,652पहली डोज - 29,30,694दूसरी डोज - 1812031टीनएर्जस को डोज - 149144प्रीकॉशनरी डोज - 6783हेल्थ केयर - पहला डोज - 30481दूसरा डोज - 30369प्रीकॉशनरी - 3111फ्रंटलाइन वर्कर पहला डोज - 45349दूसरा डोज - 45211प्रीकॉशनरी - 195018 से 44 को पहला डोज - 1951813दूसरा डोज - 109602945 से 59 पहला डोज - 585701दूसरा डोज - 40804960 प्लस को पहला डोज - 317350दूसरा डोज - 23237315 से 17 को पहला डोज - 149144
Source: Dainik Jagran January 15, 2022 17:34 UTC