अमेरिका का दावा- नार्को टेररिज्म के कारण हमलाआधिकारिक तौर पर अमेरिका का दावा है कि उसने नार्को-टेररिज़्म- नशे के आतंकवाद- के निर्यात को रोकने के लिए यह हमला किया है. सच तो यह है कि ड्रग्स के कारोबार के लिए वेनेज़ुएला जितना बदनाम है, उससे कहीं ज़्यादा दूसरे देश रहे हैं. दूसरा अहम दावा- वेनेजुएला के तेल भंडार पर अमेरिका की नजरतो अमेरिकी हमले का मामला कुछ और है. फिलहाल अमेरिका के पास पर्याप्त तेल है और दुनिया भर के तेल-स्रोत उसके पास हैं- वेनेज़ुएला के भी. कई लोग मानते हैं कि यही वेनेज़ुएला की वह हिमाकत है जिसने अमेरिका को शायद आगबबूला कर दिया.
Source: NDTV January 05, 2026 14:53 UTC