वृषभ राशिफल 6 अगस्त: स्वरोज़गार से जुड़े जातकों को लाभ होगा - News Summed Up

वृषभ राशिफल 6 अगस्त: स्वरोज़गार से जुड़े जातकों को लाभ होगा


आजीविका: गुरुवार के दिन आपकी कर्मठता आपके व्यापार को पुनः लाभप्रद बनाने में सफल होंगे। अधिकारियों से प्रशंसा व सम्मान प्राप्त होगा। कठिन समय में शारीरिक और मानसिक कार्यों के लिए महान सहनशक्ति आपकी प्रसिद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि करेगा। स्वरोज़गार से जुड़े जातकों को लाभ होगा। छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, आपके सामाजिक दायरे तथा जीवन स्तर का विकास होगा।पारिवारिक जीवन: जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा। पारिवारिक सुख सुविधा पर खर्च करेंगे। पिता का सम्मान करें, पिता के सहयोग व मार्गदर्शन से लाभ होगा। परिवार में किसी सुखद समाचार के मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम जीवन में समय के अभाव के कारण कुछ तनाव रहेगा।आर्थिक स्थिति : फैशन डिजाइनर तथा इत्र आदि से संबंधित कार्यों को व्यवसाय से जुड़े जातकों को लाभ होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, राजकीय क्षेत्र से रुके हुए धन की प्राप्ति के योग हैं।स्वास्‍थ्‍य: स्फूर्ति तथा शारीरिक ऊर्जा की सहायक रहेगी, जिसके कारण आप विषम हालात पर भी नियंत्रण पा लेंगे।उपाय: परिवार के साथ “श्री राम चरित मानस” के “सुन्दर कांड” का पाठ करें, पारिवारिक सुख समृद्धि का विकास होगा।आचार्य शिवेंद्र आर्य


Source: Navbharat Times August 05, 2020 21:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */