वृषभ राशिफल 11 जून: व्यापार की स्थितियों में सुधार होगा - Bolen Sitare - News Summed Up

वृषभ राशिफल 11 जून: व्यापार की स्थितियों में सुधार होगा - Bolen Sitare


आजीविका: आपके राशिस्थान से दशम भाव से चंद्रदेव का गोचर आपके प्रयत्नों द्वारा सभी अटके हुए कार्यों में गति प्रदान करने वाला होगा। व्यापार की स्तिथियों में उत्तरोत्तर सुधार होगा। पदोन्‍नति के प्रबल योग बने हुए हैं। समय का पूरा सदुपयोग करें। छात्रों के लिए समय उत्तम बना हुआ है, कलात्मक वस्तुओं तथा सुख-सुविधा से जुड़े व्यापारियों को सफलता मिलगी। दूरसंचार के साधनों से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।पारिवारिक जीवन: पिता का स्नेह व सहायता प्राप्त होगी। किसी नज़दीकी रिश्तेदार से शुभ सूचना प्राप्त होगी, परिवार में प्रसन्नता रहेगी। परिवार के साथ मिलकर भविष्य की योजनाओं को विस्तार देने का समय है। प्रेम संबंधों में रुकावट व तनाव उत्पन्न हो सकता है। छोटी छोटी बातों पर ध्यान न दें।आर्थिक स्थिति: राजकीय पक्ष में अटकी हुई धनराशि की प्राप्ति होगी, व्यापार में निवेश से आर्थिक उन्नति होगी।स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, यदि संभव हो तो मौसमी फलों का अधिक सेवन करें।उपाय: रूद्राष्‍टक का पाठ लाभप्रद होगा। गेहूं तथा गुड़ का दान करें।– ज्‍योतिषशास्‍त्री श‍िवेंद्र आर्या


Source: Navbharat Times June 10, 2020 21:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */