Click to Expand & Playमध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में शनिवार रात को अनोखा खगोलीय नजारा देखने को मिला, जब रात में आसमान को रॉकेट की तरह चीरती हुए एक चमकीला खगोलीय पिंड आगे बढ़ता दिखाई दिया.महाराष्ट्र के नागपुर और मध्य प्रदेश के झाबुआ, बड़वानी जैसे जिलों में लोगों ने इस आकाशीय नजारे को देखा और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा हुए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि ये उल्कापिंड हो सकते हैं. उल्का पिंड चमकदार रोशनी की चमकदार धारियों की तरह होते हैं जो रात के आसमान में दिखाई देते हैं. खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों झाबुआ, बड़वानी, आगर-मालवा में आसमान में कुछ खगोलीय रोशनी दिखी है, ये उल्कापिंड है या कुछ और अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है.
Source: NDTV April 03, 2022 07:41 UTC