वीडियो: आसमान से गिरा आग का गोला, एलियंस की आशंका से सहमे लोग - News Summed Up

वीडियो: आसमान से गिरा आग का गोला, एलियंस की आशंका से सहमे लोग


Views: 1151वॉशिंगटनअमेरिका के पश्चिमी वर्जिनिया इलाके में आसमान से आग का गोला बरसने पर लोग दहशत में आ गए। आकाश से आग के इस गोले के गिरने का वहां मौजूद एक शख्‍स ने वीडियो बना लिया। पेशे से वैज्ञानिक जोशुआ रोड्रिगुएज ने आग के गोले के वीडियो को ट्वीट कर दिया जो अब वायरल हो गया है। जोशुआ ने नासा और अमेरिका सरकार को टैग करके लिखा कि एक अज्ञात उड़ती हुई चीज पश्चिमी व‍र्जीनिया में देखी गई है।जोशुआ ने कहा कि ब्राक्‍टोन काउंटी में हुई यह घटना 26 दिसंबर की है। जोशुआ का यह ट्वीट अब वायरल हो गया है। ट्विटर पर ही उनके वीडियो को अब तक 10 लाख लोग देख चुके हैं। अब तक इस ट्वीट को ढाई हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं और साढ़े सात हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं सैकड़ों की संख्‍या में लोग इस वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं। कॉमेंट करने वाले कई लोग इसे जहां एलियंस या अंतरिक्ष से गिरा मलबा बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे विमान द्वारा कृत्रिम तरीके से बनाया गया बादल बता रहे हैं।एक यूजर ने कोरोना वायरस संकट से जोड़ते हुए लिखा, 'इन एलियंस को पृथ्वी के ऊपर प्रवेश करने से पहले 14 दिनों तक क्‍वारंटीन रखना चाहिए। उनके शरीर के तापमान की जांच करनी चाहिए और उनसे कोविड प्रश्‍नावली भरवाना चाहिए। उधर, कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह विमान से छोड़े जाने वाले कृत्रिम बादल (contrail) हो सकते हैं। इस बीच नासा या अमेरिका सरकार की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।


Source: Navbharat Times December 28, 2020 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */