वीकेंड्स और पब्लिक हॉलिडेज पर रहेगा पूर्ण लॉकडाउन,घर से निकलने पर भी होगी पाबंदी - Dainik Bhaskar - News Summed Up

वीकेंड्स और पब्लिक हॉलिडेज पर रहेगा पूर्ण लॉकडाउन,घर से निकलने पर भी होगी पाबंदी - Dainik Bhaskar


उन्हीं लोगाें को मूवमेंट की इजाजत होगी जिनके पास ई-पास होगाराजधानी दिल्ली से आने वालों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की संभावनादैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 08:02 PM ISTचंडीगढ़. पंजाब सरकार ने कोरोनोवायरस संकट के बीच राज्य में वीकेंड्स और पब्लिक हॉलिडेज में स्ट्रिक्ट लॉकडाउन का आदेश दिया है। लोगों की घर से निकलने पर भी पाबंदी होगी। सिर्फ उन्हीं लोगाें को मूवमेंट की इजाजत होगी जिनके पास ई-पास होगा।हेल्थ स्टाफ और एसेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स के अलावा सभी सिटीजंस को कोवा ऐप से ई-पास डाउनलोड करना आवश्यक होगा। नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।डीजीपी दिनकर गुप्ता को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दे दिए गए हैं।इसके अलावा राजधानी दिल्ली से आने वालों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की संभावना है।पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि औसतन 500-800 वाहन प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी से पंजाब आ रहे हैं। दिल्ली से आने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई का फैसला विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद लिया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */