विश्वास न्‍यूज ने लॉन्च किया 'Sach Ke Sathi Seniors', फेक न्यूज का तुरंत लग जाएगा पता - News Summed Up

विश्वास न्‍यूज ने लॉन्च किया 'Sach Ke Sathi Seniors', फेक न्यूज का तुरंत लग जाएगा पता


जागरण न्यू मीडिया को और विश्वसनीय बनाने के लिए Vishvas News ने लोगों के लिए Sach Ke Sathi Seniors लॉन्च किया है। यह आपको ऑनलाइन आने वाली गलत खबर को पता लगाने में मदद करेगा। यह बहुत सुरक्षित है, जिसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।इससे आप खुद को डीपफेक से दूर रख पाएंगे और सही खबर तक पहुंच पाएंगे। आजकल फेक न्यूज काफी बढ़ गई हैं, इसलिए SKS Seniors को जागरण न्यू मीडिया के 7th एडिशन विश्वास न्यूज़.कॉम ने एमआईसीए के साथ मिलकर लॉन्च किया है।एसकेएस सीनियर्स 50 शहरों में लाइव होंगे, 7 भाषाओं में 15 राज्यों को कवर करेंगे और 70 स्कूल, कॉलेज की मेजबानी करेंगे। इसमें 40 ऑन-ग्राउंड और 30 ऑनलाइन भी होंगे। इसके अलावा, एसकेएस मीडिया साक्षरता पर अपनी तरह का पहला माइक्रो-लर्निंग वीडियो कोर्स भी लॉन्च करेगा और अपने प्रिंट संस्करणों के माध्यम से मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देगा।इसे Google News Initiative का भी स्पोर्ट भी मिल रहा है। साथ ही, दूसरे फैक्ट चेकर्स Fact Crescendo और Newsmeter ने भी अपनी स्थानीय भाषाओं के साथ एसकेएस सीनियर्स के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि यह लोगों को मीडिया और खबरों से जुड़े मुद्दों को बताने की कोशिश करेगा। हालांकि, फेक न्यूज पर ज्यादा ध्यान देना और डिजिटल न्यूज की विश्वसनीयता को आगे बढ़ाने का काम करेगा।इस अभियान को लॉन्च करते हुए जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा कि Vishvasnews.com, Google News Initiative (GNI) और MICA के बीच हुई साझेदारी हमारी खबरों को और विश्वसनीय बनाने का काम करेगी, डिजिटल सेफ्टी और फैक्ट्स को चेक करने के साथ-साथ सही खबर को बताने का काम करेगा, सच के साथी का 7वां संस्करण हमें लोगों के बीच डिजिटल चीजों को समझाने में हमारी मदद करेगा, वैसे भी जागरण न्यू मीडिया डीईआई को फॉलो करने की पूरी कोशिश करता है।जागरण न्यू मीडिया के Editor-in-Chief राजेश उपाध्याय ने भी कहा कि हम सच के साथी के साथ मिलकर एक नया अध्याय लिखेंगे, जो हमें फेक न्यूज के इस दौर में सही खबर को पता लगाने का काम करेगा, साथ ही सामने आ रही डिजिटल परेशानियों को कम करेगा जैसे- फेक न्यूज के बचाना, सही खबर का पता लगाना। साथ ही, यह विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करने में मदद करेगा।भारत में Google News Lab के लीड सुरभि मलिक ने कहा कि सच के साथी सीनियर्स एक बहुत जरूरी पहल है, जो लोगों को सही खबर का पता लगाने और फेक न्यूज से बचाने का काम करेगा। आज के समय में गलत सूचना बड़ा मुद्दा है। ऐसे में हर इंसान को यह जानना जरूरी है कि जो वो खबर पढ़ रहा है, वो कितनी सही है। ऐसे में इस सवालों का जवाब दिलाने में सच के साथी सीनियर्स हमारी मदद करेगा।इसको लेकर सेंटर फॉर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज के एसोसिएट प्रोफेसर संतोष के पात्रा ने कहा कि सच के साथी सीनियर्स के अकादमिक हिस्सेदारी के रूप में हम इसे एक अवसर के तौर पर देखते हैं। विश्वास न्यूज के साथ मिलकर एक पाठ्यक्रम तैयार किया है जो न केवल ज्ञान प्रदान करता है बल्कि फर्जी समाचार, गलत सूचना, दुष्प्रचार और गलत सूचना की चुनौतियों से निपटने का रास्ता भी बताता है।सच के साथी को 2019 में विश्वास न्यूज़ डॉट कॉम और जागरण न्यू मीडिया द्वारा फेक न्यूज के निपटने के लिए लॉन्च किया गया था। SKS ने 2023 में वान-इफ़्रा का ट्रस्ट इनिशिएटिव सिल्वर अवार्ड और अभियान के लिए IAMAI का 2022 कांस्य पुरस्कार भी जीता है।पिछले छह संस्करणों में हेल्थ फैक्ट चेक, बिहार चुनाव, येस फॉर वैक्सीन, विधानसभा चुनाव 2022, फैक्ट्सअप आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई थी। पिछले कुछ सालों में, सच के साथी ने गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों के सामाजिक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ बड़े स्तर पर गलत सूचनाओं की पहचान करने का काम कर रहा है।विश्वास न्यूज के बारे मेंविश्वास न्यूज भारत का सबसे विश्वासनीय पोर्टल है, जिसकी संपादकीय टीम काफी मेहनत से काम करती है। यह वेबसाइट हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू, असमिया, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उड़िया, बंगाली और गुजराती को मिलाकर कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध है।विश्वास न्यूज के पास एक हॉनहार टीम है, तो सही खबर आप तक पहुंचाने का काम करते हैं। यहां की पूरी टीम आईएफसीएन के रूल्स को फॉलो करते हुए किसी भी वायरल स्टैडमेंट और फेक न्यूज को बिना किसी डर के हकीकत आपके सामने लाने का काम करती है। विश्वास न्यूज ऐसी स्टोरीज करता है जो राजनीति, खेल, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कानून और न्याय, शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, नवाचार, विज्ञान आदि को कवर करती हैं।जागरण न्यू मीडिया के बारे मेंजागरण न्यू मीडिया की पहुंच 71 मिलियन से अधिक यूजर्स (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म, अगस्त 2023) तक है। जागरण न्यू मीडिया ने भारत में शीर्ष 8 समाचार और सूचना पब्लिशर के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।जागरण न्यू मीडिया मल्टीमीडिया सामग्री पब्लिश करती है, जिसमें प्रतिदिन 7000 से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं।जेएनएम के पास मीडिया और प्रकाशन के तहत यूजर्स के लिए एक विस्तृत श्रृंखला है। जेएनएम कई तरह की वास्तविक न्यूज़ के साथ सही समय पर सही सूचना प्रदान करने में हमेशा आगे रहा है।जागरण न्यू मीडिया- एजुकेशन, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ऑटो और टैकनोलजी भी महत्वपूर्ण है। कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली कई बेहतरीन वेबसाइटें हैं जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं।हेल्थ वेबसाइट, www.onlymyhealth.com, 3 भाषाओं में महिला-केंद्रित पोर्टल, www.herzindagi.com, 3 भाषाओं में और शिक्षा के लिए एक केंद्रित www.jagranjosh.com, 12 भाषाओं में एक अग्रणी फैक्ट्स-चेक वेबसाइट, www.vishvasnews.com, और एक गेमिंग वर्टिकल www.jagranplay.com भी हैं।गूगल न्यूज इनीशिएटिव के बारे मेंगूगल न्यूज इनीशिएटिव, गूगल की नई पहल है जो, लोकल न्यूज


Source: Dainik Jagran December 15, 2023 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...