'विश्वासम' की एडवांस बुकिंग के लिए मच गया गदर, दीवार और गेट फांदकर पहुंचे फैन्स- देखें Video - News Summed Up

'विश्वासम' की एडवांस बुकिंग के लिए मच गया गदर, दीवार और गेट फांदकर पहुंचे फैन्स- देखें Video


साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की 'विश्वासम' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, और फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप भी है. फिल्म के ट्रेलर और अजित कुमार की क्रेज की वजह से फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर भी तूफान मच गया है. वैसे भी 'विश्वासम' में अजित कुमार इस बार खिचड़ी दाढ़ी और बालों के अलावा ब्लैक हेयर और दाढ़ी में भी दिखेंगे. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फैन्स एडवांस बुकिंग के लिए दीवाने हो रहे हैं. दरवाजा खुलने से पहले ही कुछ फैन्स दीवार से अंदर कूद जाते हैं तो कुछ दरवाजे पर से ही कूदने लगते हैं.


Source: NDTV January 07, 2019 10:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */