भारत-चीन के बीच कूटनीतिक रिश्तों के 70 साल पूरे होने और ताजा विवाद के बाद इन रिश्तों में आई खटास पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? भारत-चीन के बीच कूटनीतिक रिश्तों की बुनियाद 1 अप्रैल 1950 को रखी गई थी, इस साल इसके 70 साल पूरे हुए। विदेश मामलों के जानकार हर्ष वी. एक्सपर्ट्स का एक पक्ष यह भी- सरकार सच को छिपा रही, मई की शुरुआत में ही चीन ने लद्दाख के कई सीमाई इलाकों पर कब्जा कर लिया थालद्दाख की गलवान घाटी में क्या हुआ था, क्या हो रहा है? मोदी की कूटनीतिक स्ट्रेजी के मायने क्या हैं? पार्थसारथी और विदेश मामलों के एक्सपर्ट्स हर्ष वी पंत से बातचीत की… (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)
Source: Dainik Bhaskar July 05, 2020 00:22 UTC