Hindi NewsLocalChandigarhCongress Protest Against Increasing Water Rates, Lock On Nigam Gateविरोध: पानी की दरें बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, निगम गेट पर जड़ा तालाचंडीगढ़ 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकपानी दरें बढ़ाने के खिलाफ निगम के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस, इस दौरान गेट पर ताला भी लगाया।पूर्व मंत्री पवन बंसल ने कहा- निगम का फैसला जनता के खिलाफ, इसे तुरंत वापस लिया जाएऑफिस में ताला जड़ने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्कीशहर में पानी की दरों में तीन गुणा बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को निगम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन दिया। सांसद किरण खेर, मेयर राजबाला मलिक, बीजेपी पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निगम गेट पर कांग्रेसियों ने ताला जड़ दिया। इसको लेकर कांग्रेस नेताओंं, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई।पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि पानी की दरें बढ़ाने का फैसला जनता के खिलाफ है। इसका कांग्रेस पार्टी जमकर विरोध करती है। निगम की वित्तीय हालत बदत्तर करने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। बंसल ने कहा कि निगम को चौथे फाइनेंस कमीशन की रिपोर्ट पर ग्रांट क्यों नहीं मिल रही है। मेयर को पहले भी और अब फिजिकल मीटिंग की बैठक बुलानी चाहिए थी, लेकिन जिम्मेदारी व जवाबदेही से भागने के लिए हर महीने वर्चुअल मीटिंग बुलाई जा रही है।भाजपा लोकतंत्र व्यवस्था को खत्म कर रही है कांग्रेस पार्टी सड़क पर व कांग्रेस के पार्षद सदन में पूरा विरोध करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि पहले ही लगातार टैक्स का बोझ झेल रही चंडीगढ़ की जनता के ऊपर तीन गुना पानी की दरों में बढोत्तरी कर निगम ने नाइंसाफी की है। निगम की वित्तीय हालत बद्दतर हो चुकी है। जनविरोधी फैसले, टैक्सों की मार और भ्रष्टाचार के कारण निगम को भंग कर देना चाहिए।}नौटंकी कर रहे भाजपा पार्षद... छाबड़ा ने बीजेपी पार्षदों के सदन की मीटिंग में शामिल न होने को नौटंकी करार दिया,जो पार्षद पानी की दरों की बढ़ोतरी के फैसले में शामिल थे। बीजेपी शासित निगम पानी के बढ़ाई दरें वापस नहीं लेता है तब तक कांग्रेस एक भी कदम पीछे हटने वाली नहीं है। धरने में शामिल नेताओं में पवन शर्मा, हरफूल चन्द्र कल्याण, देविंदर सिंह बबला, शीला देवी , सतीश कैंथ, गुरबख्श रावत, रुपिंदर कौर गुजराल, हरमोहिंदर सिंह,संदीप भारद्वाज, गुरचरण काला, अजय जोशी, गुरप्रीत सिंह गाबी, मोहम्मद सादिक, जतिंदर भाटिया, शशिशंकर तिवारी, हरमेल केसरी, दीपा दुबे, अनवरउल हक, यादविंदर मेहता, अजय शर्मा, जगजीत सिंह कंग, धर्मवीर, मंजीत चौहान, राजीव मोदगिल, जागीर सिंह, जीत सिंह, रवि ठाकुर, नरिंदर सिंह, अमन सिंह, सुरजीत ढिल्लों, परमजीत सिंह, संजीव गाबा, धर्मवीर सिसोदिया, हरनेक सेखों, बिरिन्दर रावत, राकेश बरोटिया आदि अन्य शामिल थे।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2020 00:22 UTC