विरोध: अखिल भारतीय विश्व परिषद और डूसू आज करेंगे दिल्ली सरकार के खिलाफ सचिवालय पर प्रदर्शन - News Summed Up

विरोध: अखिल भारतीय विश्व परिषद और डूसू आज करेंगे दिल्ली सरकार के खिलाफ सचिवालय पर प्रदर्शन


Hindi NewsLocalDelhi ncrABVP And DUSU Will Protest Against The Delhi Government Today At The Secretariatविरोध: अखिल भारतीय विश्व परिषद और डूसू आज करेंगे दिल्ली सरकार के खिलाफ सचिवालय पर प्रदर्शननई दिल्ली 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने सोमवार को डीयू नॉर्थ कैंपस में एक प्रेस वार्ता कर डीयू के कॉलेजों के स्टूडेंट्स सोसायटी फंड से वेतन दिए जाने के फैसले का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की।अभाविप ने दिल्ली सरकार के इस फैसले के वापस लिए जाने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को आईटीओ मेट्रो स्टेशन से दिल्ली सचिवालय तक छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।अभाविप के प्रदेश कार्यालय मंत्री बबलू तिवारी ने बताया कि स्टूडेंट सोसायटी फंड छात्रों के बहुआयामी विकास और कॉलेजों में विभिन्न समितियों को चलाने के लिए छात्रों से फीस के रूप में लिया जाता है। इसलिए उसको छात्रों से संबंधित गतिविधियों और छात्र कल्याण के लिए ही उपयोग करना उचित है।ऐसे में दिल्ली सरकार का इस फंड का वेतन भुगतान के लिए उपयोग करने का फैसला निंदनीय है। डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि डीयू सोसायटी कल्चर बहुत समृद्ध है और छात्रों के बहुआयामी विकास के लिए इन समितियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 23:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */