विराट ने सोशल साइट पर शेयर किया ये वीडियो तो भड़क गए फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी ! - News Summed Up

विराट ने सोशल साइट पर शेयर किया ये वीडियो तो भड़क गए फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी !


विराट ने सोशल साइट पर शेयर किया ये वीडियो तो भड़क गए फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी ! नई दिल्ली, जेएनएन। Indian captain Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Koholi) अब वेस्टइंडीज (India tour of West Indies) दौरे की तैयारियों में लगे हैं। वर्ल्ड कप 2019 में मिली नाकामी के बाद अब वो एक नई शुरुआत करने को पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। कई विवादों में घिरी भारतीय क्रिकेट टीम का ये कप्तान अब अपनी टीम के साथ वेस्टइंडीज जाने को पूरी तरह से तैयार है। विराट इन दिनों जमकर मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में विराट वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं। ये पहला मौका नहीं है जब विराट ने इस तरह की वीडियो शेयर की है मगर हैरानी की बात ये है कि इस बार उन्हें फैंस ने जमकर कोसा है।विराट ने अपने इंस्टग्राम और ट्विटर पर ये वीडियो शेयर की है। विराट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। वहीं फिटनेस के लिए मशहूर विराट को इस बार प्रशंसा भरे शब्द नहीं बल्कि कुछ और ही सुनने को मिल रहा है। कोहली के इस कैप्शन और वीडियो पर क्रिकेट फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर फैंस भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने की वजह से नाराज दिख रहे हैं और उन्हें खुब सुना रहे हैं।Hard work has no substitute. 🙌🏼Music - @thescript pic.twitter.com/vuVxc9Djjm— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2019एक यूजर ने लिखा कि अगर थोड़ी कड़ी मेहनत की होती तो शायद आज विश्व चैंपियन होते।थोड़ी कडी मेहनत अगर सेम में कि होती तो शायद आज वर्ल्ड चैम्पियन होते 🇮🇳— Rajesh Kag (@rajesh_kag) July 19, 2019एक फैन ने लिखा कि भाई तेरी जमीनी शॉट देखकर तंग आ गया हूं। इस बार वेस्टइंडीज में हवाई शॉट भी लगाना।भाई जितना हार्ड वर्क चालू है इस बार वेस्टइंडीज में भी हवाई फायर करना जमीनी शॉट देख के तंग आ गया हूं — Ajit Kumar Pandey (@AjitPan72422190) July 19, 2019Jake cricket ki practice karo yaar — Be Kind (@wisdomvibess) July 19, 2019Posted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 08:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */