विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका की टीम से बाहर हुए 'दोस्त' डेल स्टेन के बारे में कही ये बात - News Summed Up

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका की टीम से बाहर हुए 'दोस्त' डेल स्टेन के बारे में कही ये बात


विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका की टीम से बाहर हुए 'दोस्त' डेल स्टेन के बारे में कही ये बातसाउथैंप्टन, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 India vs South Africa Match: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 के अपने आगाज मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम को तेज गेंदबाज डेल स्टेन के रूप में बड़ा झटका लगा क्योंकि स्टेन कंधे की चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साउथैंप्टन में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेल स्टेन को लेकर कहा है, "मुझे डेल स्टेन के लिए बुरा लग रहा है। वह मेरा दोस्त है और बहुत मोटिवेटेड इंसान है जो साउथ अफ्रीका के लिए खेलना चाहता है। मैं बस उसके जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं।" बता दें कि डेल स्टेन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आइपीएल 2019 के सिर्फ दो मैच खेल पाए थे, वहीं उनके कंधे में चोट लगी थी।बहरहाल, साउथ अफ्रीका की टीम में वर्ल्ड कप 2019 के लिए डेल स्टेन की जगह ब्युरन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। 28 वर्षीय हेंड्रिक्स को केवल दो वनडे मैचों का अनुभव है जबकि 35 साल के डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। डेल स्टेन इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 के पहले दो मुकाबलों के साथ-साथ अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाए थे, जिनमें साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।टीम इंडिया बुधवार 5 जून कोे वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, साउथ अफ्रीका के लिए ये तीसरा मैच होगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका तीन खिलाड़ी चोटिल हैं, जिनमें डेल स्टेन के अलावा हाशिम अमला और लुंगी नगिदी का नाम शामिल है। हालांकि, ब्यूरन हेंड्रिक्स साउथैंप्टन पहुंचने वाले हैं, जो टीम की गेंदबाजी को अपनी तेज गति से धार दे सकते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran June 04, 2019 13:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...