विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 21000 रन, बनाया टेस्ट का बेस्ट स्कोरनई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs SA 2nd test match 2019: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पुणे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए अपनी टीम के लिए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रन बनाकर नाबाद रहे और ये उनके टेस्ट करियर का अब तक से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। इससे पहले उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर 243 रन था। इसके अलावा विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 21000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।विराट ने खेली नाबाद 254 रन की पारीविराट कोहली पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 336 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 254 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 33 चौके व 2 छक्के लगाए। विराट कोहली का ये टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर था। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 243 रन था जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। विराट का टेस्ट में तीन सबसे बड़ा स्कोर-254* रन विरुद्ध साउथ अफ्रीका243 रन विरुद्ध श्रीलंका235 रन विरुद्ध इंग्लैंडअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट ने पूरे किए सबसे तेज 21000 रनसाउथ अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 21000 रन परे करने के लिए 281 रन की जरूरत थी। उन्होंने इस स्कोर को पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान ही पा लिया और ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय 21,000 रन (मैचों की संख्या)392 मैच - विराट कोहली396 मैच - ब्रायन लारा418 मैच - सचिन तेंदुलकरवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहला दोहरा शतक लगाकर विराट ने रचा इतिहासविराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहला दोहरा शतक लगाया है। विराट ने जहां अपने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया वहीं उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना पहला शतक लगाकर इतिहास रचा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हाल ही में की गई है और विराट से पहले किसी भी टेस्ट कप्तान ने ये कमाल नहीं किया था।भारत की तरफ से सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज बनेविराट कोहली भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। सचिन ने अपने टेस्ट करियर की 136 पारियों में ये कमाल किया था, लेकिन विराट ने अब ये कामयाबी अपनी 138वीं पारी में हासिल कर ली।Fastest to 7000 Test Runs (Innings)W Hammond - 131Virender Sehwag - 134Sachin Tendulkar - 136Virat Kohli - 138G Sobers - 138Sangakkara - 138फैब फोर में कप्तान के तौर पर 250 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराटमौजूदा टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो फैब फोर यानी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट व केन विलियमसन में कप्तान के तौर पर 250 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान विराट कोहली बने। विराट ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 254 रन की पारी खेली। हालांकि इतने रन जो रूट टेस्ट क्रिकेट में पहले ही बना चुके थे, लेकिन वो तब कप्तान नहीं थे। वहीं फैब फोर में टेस्ट का बेस्ट स्कोर बनाने के मामले में विराट नो जो रूट की बराबरी कर ली।Highest individual score among Fab Four in test cricket-254* Virat Kohli-254 Joe Root-242* Kane Williamson-239 Steve Smithभारत में टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट ने बनाए सबसे ज्यादा रनभारत में टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। गावस्कर ने टेस्ट कप्तान के तौर पर भारतीय धरती पर कुल 2426 रन बनाए थे। अब विराट उनसे आगे निकल गए हैं।Posted By: Sanjay Savernअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 11, 2019 10:30 UTC